भिलाई। सावन हरियाली तीज के अवसर पर ब्रजमंडल भिलाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि युवा हृदय प्रिय और यशस्वी भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव रहे। उन्होंने मंदिर परिसर में नीम, आम, अशोक और शीशम के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर अंत्यवसायी व वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री नीता लोधी, केपीएस के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी, अग्रसेन भवन से 6 के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, आशीष गुप्ता और अनिल बंसल भारत स्वाभिमान संगठन व पतंजलि के छग प्रांत प्रमुख जयंत भारती, समाजसेवी अनूप बंसल, समाज सेवी और लक्ष्मी गु्रप के चेयरमैन राधे बाजपेयी और यशस्वी समाज सेवी गोपाल खंडेलवाल सहित ब्रजमंडल के वरष्ठि माननीय सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया।
ब्रजमंडल अध्यक्ष राकेश कुमार यदुवंशी ने आमंत्रित अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। महिला भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत सु-मधुर भजनों का सभी ने आनंद लिया। इस अवसर पर ब्रजमंडल कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित ब्रजमंडल के वरष्ठि सदस्यों ने सपरिवार कार्यक्रम का आनंद लिया। महासचिव सूरज मंगला के मार्ग दर्शन में शील कुमार राघव , हरीश कुमार गुहे , दिलीप वर्मा , अतुल कुमार पांडेय , विरेन्द्र कुमार शर्मा , अतवीर सिंह राघव , रतनलाल गोयल, महिला सदस्य भावना तोमर, नूतन चौहान, अनिता यदुवंशी और दीपशिखा राघव आदि महिला सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।