नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर शनिवार को राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए मामले आए हैं जो कि बीते पांच दिनों के बाद सबसे कम है। हालांकि बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या बढ़कर 617 हो गई है जिसने एक बार फिर से लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। वहीं, 40,017 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,12,153 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,27,371 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,10,55,861 हो गई है।
कोरोना के छह हजार मामले हुए कम… बीते 24 घंटे में 38 हजार मिले नए मरीज…. 617 लोगों ने गंवाई जान
By
@dmin

कोरोना संकट : इन 4 राज्यों ने बढ़ा रखी है टेंशन, देश के कुल मामलों में 67 फीसदी कोविड-19 केस यहीं से
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



