रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोन संक्रमण से राहत का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश का संक्रमण दर 0.2 फीसदी रहा। इस दौरान प्रदेश में 43 हजार 810 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 109 लोग संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, और सूरजपुर में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख 2 हजार 958 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में 9 लाख 87 हजार 642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3 नई मौतों के बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 13 हजार 536 तक पहुंच गया है। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1780 है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले। 13 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। रायपुर के अलावा जांजगीर, चांपा, जशपुर और बस्तर में 10 से अधिक मरीज मिले।




