टोक्यो (एजेंसी)। छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को प्री क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। महिला फ्लायवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा में उन्हें कोलंबियाई मुक्केबाज और 2016 रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट इन्ग्रित वेलेंशिया ने 3-2 से हराया। 38 वर्षीय मैरीकॉम ने अंतिम 16 के मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम किया। लेकिन आखिरी सेट में एक बार फिर से इन्ग्रित उनपर भारी पड़ीं।
टोक्यो ओलंपिक: सुपरमॉम मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक से बाहर…. कड़े मुकाबले में कोलंबियाई मुक्केबाज से हारीं
By
@dmin

Tokyo Olympics: Supermom Mary Kom out of Tokyo Olympics
You Might Also Like
@dmin
Advertisement