दुर्ग। आध्यात्मिक चातुर्मास श्रृंखला के क्रम में आज जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में संत गौरव मुनि के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक जप एवं तप अनुष्ठान में जैन समाज के सदस्य हर्ष और उल्लास के वातावरण में धार्मिक अनुष्ठान में अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं। माता पद्मावती जप अनुष्ठान एवं गणधर तप में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
गुरुवार को आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत श्री गौरव मुनि ने कहा आत्मा के कल्याण के लिए जीवन में सरलता बहुत जरूरी है सरलता और सहजता यह मानव जीवन को बहुत ऊपर उठाता हैं। जीवन का हर कार्य विनम्रता और सरलता से संपादित होते हैं व्यक्ति जितना सरल भाव रखेगा लोग उसे उतना अधिक पसंद करेंगे। सरल स्वभाव वाले व्यक्ति अधिकांशत: धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं ऐसे व्यक्ति स्वयं तो धर्म क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं और दूसरे लोगों को भी धर्म क्षेत्र में आगे बढऩे प्रेरित करते रहते हैं।
प्रत्येक शुक्रवार को आनंद मधुकर रतन भवन में सामूहिक ईकासना एवं गणधर तप की सेवा भक्ति का लाभ भंवर लाल अभय कुमार पारख परिवार एवं घीसू लाल पारख परिवार ले रहे हैं। जिसमें तपस्वीओ के गौतम प्रसादी की व्यवस्था इन परिवारों के द्वारा की जा रही है। प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्रमण गौरव रतन मुनि महाराज का महा मंगल पाठ आनंद मधुकर रतन भवन के सभागृह में होता है। गुरुवार को श्रमण संघ दुर्ग का एक प्रतिनिधिमंडल युवाचार्य महेंद्र ऋषि के दर्शनार्थ पूना रवाना हुआ जहां युवाचार्य श्री के 2022 के दुर्ग चातुर्मास की विनती श्रमण संघ परिवार करेगा।
