नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच देश में दैनिक संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 39,742 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 535 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने एक बार फिर अपने यहां सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 3,13,71,486 पहुंच गई है। वहीं इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 4,20,585 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों से अधिक है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 39972 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवर मरीजों की संख्या 30,543,138 पहुंच गई है। देश में अब तक 420,585 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 408,977 से गिरकर 408,212 आ पहुंची है।
छत्तीसगढ़ में 3 हजार से नीचे पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 156 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बीच 410 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 84 हजार 737 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2789 हो गई है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 13511 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 1 हजार 37 हो गई है।