नईदिल्ली (एजेंसी)। कोरोना केसों में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को आए बीते एक दिन के आंकड़े के मुताबिक 35,342 नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते एक दिन में एक तरफ जहां 35,342 लोग संक्रमित हुए हैं तो वहीं 38,740 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35,342 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हो गई। वहीं, इस घातक बीमारी से 483 नई मौतें भी हुईं। इससे देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,19,470 हो गई है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,04,68,079 हो गई है।
इससे पहले गुरुवार को आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया था। इस लिहाज से देखें तो यह बड़ी राहत कह सकते हैं। हालांकि लगातार कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 35 से 40 हजार के बीच ही बना हुआ है। एक्सपट्र्स का मानना है कि कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी चाहिए थी। लेकिन यह 35 हजार के आसपास स्थिर है और कई बार अचानक 40 हजार के पार पहुंच जाते हैं।

यही नहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ते हुए 97.36 पर्सेंट हो गई है। एक्टिव केसों के मामले में भी बड़ी राहत मिली है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,05,513 ही रह गई है। कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का आंकड़ा देखें तो यह 1.30 फीसदी ही रह गया है। यही नहीं वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 3 फीसदी से कम पर ही बना हुआ है।
