बलौदाबाजार। साइकिलिंग के लिए घर से निकले पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे मं मौत हो गई। साइकिलिंग के दौरान अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो गया। सड़क पर पड़े शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंसी पुलिस नेशव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खपरडीह निवासी गौरीशंकर साहू बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाने में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था। शुक्रवार सुबह रोज की तरह साइकिलिंग के लिए घर से निकला था। वह राजाढार पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कांस्टेबल गौरीशंकर उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा। सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे में गौरीशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।