जम्मू (एजेंसी)। देश में डीआरडीओ के पहले 500 बेड कोरोना अस्पताल का उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोकार्पण किया। अस्पताल रिकॉर्ड 20 दिनों में बनकर तैयार हुआ है। अस्पताल में 125 बेड का आईसीयू वार्ड है। इसके साथ ही यहां 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। तीन से चार दिन के ट्रॉयल रन के बाद यहां मरीजों को सेवाएं मिलने लगेंगी। एक अन्य अस्पताल श्रीनगर में भी बन रहा है।
जम्मू के भगवती नगर में रक्षा शोध और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाए गए अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद उप-राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में डीआरडीओ का अस्पताल अहम रोल अदा करेगा। तीन से चार दिन के ट्रॉयल रन के बाद अस्पताल मरीजों को सेवाएं देने के लिए खोल दिया जाएगा। उप-राज्यपाल ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अपने घरों के पास ही कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए प्रत्येक पंचायत में कोविड केयर सेेंटर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से समाज को मिलकर लडऩा है। कोविड प्रोटोकॉल व वैक्सीन इस लड़ाई में अहम रोल अदा कर रही हैं। ऐसे में सभी नागरिकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। कहा कि अगले कुछ महीने तक प्रोटोकॉल का पालन कर स्वास्थ्य संबंधी संकट पर काबू पर पाया जा सकता है।
अस्पताल में वेंटिलेटर, मॉनिटर, अंदर ही दवा की दुकान, जांच की सुविधा, एक्स-रे, सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही अस्पताल में सभी सूचना व रिकॉर्ड का प्रभावी प्रबंधन हॉस्पिटल मैनेजमेंट साफ्टवेयर के जरिये किया जाएगा। कोविड अस्पताल में वाईफाई सुविधा के अलावा आरओ से पेयजल आपूर्ति, कैमरा सर्विलांस और अन्य सुरक्षा नियमों का अपनाया गया है।
डीआरडीओ का कमाल: रिकॉर्ड 20 दिन में बना दिया सुविधाओं से लैस अस्पताल, उपराज्यपाल ने किया लोकार्पण
