नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण को सबसे बड़े हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि भारत में फिलहाल इसकी काफी किल्लत है। कई राज्यों को तो 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए जारी अपने टीकाकरण अभियान को बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है। इसका प्रमुख कारण वैक्सीन की कमी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बायन राहत देने वाले हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा है कि अगले महीने यानी जून में देश में टीकाकरण अभिान के लिए करीब 12 करोड़ खुराक उप्लब्ध होगी। आपको बता दें कि फिलाल भारत में कोवैक्सिन, कोविशिल्ड और स्पुतनिक-वी के जरिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
Nearly 12 crore vaccine doses will be available for National COVID vaccination program in June 2021: Union Health Ministry pic.twitter.com/OjkX9xx3Eu
— ANI (@ANI) May 30, 2021
भारत में दी जा चुकी हैं टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 टीके की अभी तक दी गई खुराक की कुल संख्या बढ़कर 21 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 14,15,190 लोगों को पहली खुराक दी गई और इसी समूह के 9,075 लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से देश भर में कुल मिलाकर 1,82,25,509 लोगों को पहली खुराक दी गई है।
इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल मिलाकर 21,18,39,768 खुराकें दी गई हैं।
कुल 21,18,39,768 में 98,61,648 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है और 67,71,436 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,55,53,395 अग्रिम मोर्चे के कर्मी (एफएलडब्ल्यू) हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है जबकि 84,87,493 एफएलडब्ल्यू ने दूसरी खुराक ली है। इसमें 18-44 वर्ष की आयु के 1,82,25,509 और 9,373 लोग भी हैं जिन्होंने क्रमश: पहली खुराक और दूसरी खुराक प्राप्त की है।
इनके अलावा, 45-60 वर्ष आयु वर्ग के 6,53,51,847 और 1,05,17,121 लाभार्थियों ने क्रमश: पहली खुराक और दूसरी खुराक ली है तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,84,18,226 और 1,86,43,720 लोगों ने क्रमश: पहली खुराक और दूसरी खुराक ली है। टीकाकरण अभियान के 134वें दिन टीके की कुल 28,09,436 खुराक दी गईं।





