भिलाई। आईआईटी भिलाई के भौतिकी विभाग के पीएचडी स्कॉलर अरुण कुमार को दिसंबर 2020 चक्र के लिए पाश्र्व प्रवेश योजना के तहत प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप (पीएमआरएफ) के लिए चुना गया है। वह मैकेनिकली फ्लेक्सिबल पेरोव्स्काइट सोलर सेल इन्कॉर्पोरेटिंग मेटेलिक फॉयल नामक एक परियोजना पर काम करेंगे जो कि भौतिकी विभाग के एसोसिएट हेड, डॉ धृति एस घोष के मार्ग दर्शन में होगा ।
अरुण थिन फिल्म और फोटो वोल्टिक लैब में काम कर रहे हैं और पेरोव्स्काइट सोलार सेल्स पर शोध करेंगे जो पारंपरिक सिलिकॉन आधारित सौर कोशिकाओं का एक विकल्प है। उनका प्रस्तावित शोध, थिन फिल्म फॉयल पर पेरोव्स्काइट सौर कोशिकाओं की प्राप्ति और निर्माण पर केंद्रित है, जिसके परिणाम स्वरूप बिजली का कम लागत वाला, हल्का और यांत्रिक रूप सेल चीला वैकल्पिक स्रोत विकसित होगा।
अरुण कुमार को पीएमआरएफ योजना के तहत, पांच साल तक के लिए 70,000 रुपये से 80,000 रुपये प्रति माह तक का मासिक वेतन मिलेगा, वह प्रतिवर्ष 2,00,000 रुपये के अनुसंधान अनुदान के लिए भी पात्र होंगे जिसका उपयोग अनुसंधान उपकरणों की खरीदी के लिए किया जा सकेगा ।



