भिलाई। रायपुर प्रेस क्लब की तर्ज पर पत्रकारों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव और ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के भवन में वैक्सीनेशन की पहल की है। वैक्सीनेशन का शुभारंभ गुरुचरण सिंह होरा व रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अंबेडकर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर गुरुचरण सिंह होरा का स्वागत ग्रैंड एसीएन न्यूज़ की ब्यूरो चीफ शाहीन खान ग्रैंड नेटवर्क के डायरेक्टरों द्वारा बुके भेंट कर किया गया।
वैक्सीनेशन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नेहरू भवन में युवक-युवतियां उपस्थित हुईं। यहां इन्हें वैक्सीन लगाकर आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने केंद्र में उपस्थित भिलाई नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गुरुचरण सिंह होरा ने पत्रकारों के लिए दवाइयों के किट भी भेंट किया। इस अवसर पर गुरुचरण सिंह होरा व दामू अंबेडकर ने अपनी प्रतिक्रिया में कोरोनावायरस के मद्देनजर शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। वैक्सीनेशन के इस अवसर पर काफी संख्या में पत्रकार और उनके परिजन उपस्थित हुए साथ ही वैक्सीनेशन के शुभारंभ के ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा का आभार व्यक्त किया। वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसका विशेष ध्यान सेंटर में रखा गया था।
प्रेस क्लब भवन में शुरू हुआ 18 प्लस का वैक्सीनेशन: ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा ने फीता काटकर किया शुभारंभ




