नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वैक्सीन की बढ़ती मांग और वैक्सीन की कम उपलब्धता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटेन को भेजे जाने वाली कोविशील्ड की 50 लाख खुराकें अब भारत में इस्तेमाल की जाएंगी। केंद्र सरकार इन खुराकों को देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देगी। ये वैक्सीन पहले सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से ब्रिटेन भेजी जा रही थीं। वैक्सीन की इन डोज से 18-44 उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। बता दें कि 23 मार्च को सीरम इंस्टीट्यूट ने स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा था और कोविशील्ड की 50 लाख डोज की आपूर्ति ब्रिटेन को करने की मंजूरी मांगी थी।
सीरम इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में एस्ट्राजेनेका के साथ किए एक समझौते का हवाला दिया था और भारत को भरोसा दिया था कि इस आपूर्ति से उसका कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। इसके बाद मंत्रालय ने राज्यों से कंपनी से संपर्क साधने और वैक्सीन खरीद में तेजी लाने को कहा। कुछ राज्यों को साढ़े तीन लाख खुराकें आवंटित की गई हैं। वहीं कुछ राज्यों को एक-एक लाख और कुछ राज्यों को 50,000-50,000 खुराकें मिली हैं।
सरकार का फैसला: ब्रिटेन भेजी जाने वाली कोविशील्ड की 50 लाख खुराकें भारत में होंगी इस्तेमाल, राज्यों को मिलेगी राहत




