भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन ने कलेक्टर को पत्र जारी कर प्रदेश में तीसरे चरण में 6 मई तक बढ़ाये गए लॉकडाउन में व्यापारियों को कुछ राहत प्रदान करने की अपील की है। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया कि अमेजॉन तथ फ्लिपकार्ट जैसे ई-कामर्स कंपनियों को गैर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति प्रदान की गई है, लॉकडाउन जब पूरे बाजार बंद हैं। ऐसे में अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को बिक्री की अनुमति देना अनुचित है।
अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट द्वारा गैर आवश्यक वस्तुओं जैसे मोबाईल, कम्पयूटर, एसी, टीवी, फ्रिज, गैस स्टोव, फर्निचर, खिलौने, स्पोर्ट समाग्री, स्टेशनरी, कपड़े, ब्यूटी प्रोटक्स, हेल्थ सेप्लीमेन्टर होम एप्लायंसेस तथा बहुत से इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्र्निक वस्तुओं की सप्लाई करती हैं। ऐसे लॉकडाउन अवधि में इन्हें व्यापार हेतु अनुमति देना स्थानीय परंपराग व्यापारी समाज के लिए हितकर नहीं होगा, क्योंकि स्थानीय व्यापारियों ने शादी और गर्मी के सीजन व देखते हुये, सीजन के हिसाब से बहुत सी आवश्यक वस्तुओं का काफी स्टाक स्थानीय व्यापारियों के पास मौजूद है किन्तु यदि अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट कंपनियों को इन वस्तुओं की डिलीवरी प्रदान की जाती है स्थानीय व्यापारियों के पास मौजूदा स्टाक जाम हो जायेगा और उन्हें काफी नुकसान हो जायेगा। हम आप निवेदन करते है कि इन अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट कंपनियों को तत्काल प्रभाव से इनकी सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया जाना चाहिए।
गारगी शंकर मिश्र ने कलेक्टर से अपील कि इस लॉकडाउन अवधि में जो भी आवश्यक, गैर आवश्य तथा औद्योगिक जिनको भी व्यापार-व्यवसाय करने की अनुमति मिली है। इन सभी को बैकिंग की अनुमति दी जाये ताकि वो अपना लेने देन कर सकें और सप्लाई चैन बना रहे। क्योंकि आज हम व्यापारीवर्ग कोरोनाकाल के विकट एवं विपरित परिस्थितियों में शासन द्वारा जारी सभी नियमों एवं दिशा निर्देशों का पूरा पालन करते हुए, शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने हेतु संकल्पित हैं। अजय भसीन ने लोडिंग अनलोडिंग के विषय पर भी अपनी मांगे रखी। उन्होंने कहा कि लोडिंग का समय रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक का समय अव्यवहारिक है। रात भर दुकानदार माल खरीदेगा फिर 6 बजे से 2 बजे तक माल बेचेगा, ये व्यवहारिक नही है। निवेदन है कि लोडिंग अनलोडिंग का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे इसी मध्य किया जाएगा।
चेम्बर की मांग: अमेजॉन-फ्लिपकार्ट सहित ई-कामर्स साइट को गैर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति न दी जाए




