भिलाई। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद लोग स्वस्फूर्त होकर टीका लगवाने केन्द्रों में पहुंच रहे है। लोग टीकाकरण कराने के बाद आस-पास के लोगों एवं पड़ोसियों को भी टीका लगवाने प्रेरित कर रहे है। भिलाई निगम क्षेत्र में दो दिनों के भीतर 12231 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है। 45 वर्ष उम्र से अधिक सभी का टीकारण 1 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है। गुरूवार को 5337 एवं शुक्रवार को 6894 लोगों ने तथा आज 6078 लोगों ने टीका लगवाया। इस प्रकार कुल 18309 लोगों ने तीन दिनों के भीतर कोविड का टीका लगवाया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये यह बेहद जरूरी है कि कोविड टीका लगवाये। जितना अधिक से अधिक लोगों को टीका लगेगा कोरोना संक्रमण का खतरा उतना ही कम होगा। प्रथम डोज लगाने के बाद द्वितीय डोज भी अवश्य लगवाना है। इसका भी ध्यान रखना होगा।
भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित करने कई प्रकार की पहल की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं निगम कर्मचारी तो घर-घर सम्पर्क कर ही रहे है वहीं वाहनों के माध्यम से भी असहाय, बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने का कार्य निगम भिलाई ने किया है। आज भिलाई निगम ने शांति नगर दशहरा मैदान में सेल्फी पाइंट तैयार किया है। टीकाकरण कराने आये लोग कोविड का टीका लगवाने के बाद मोबाइल व कैमरा से अपनी तस्वीर लेकर दूसरों भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे है। निगम प्रशासन की यह अभिनव पहल की है।
टीकाकरण के लिये स्वस्फूर्त आगे आ रहे लोग…. जितना अधिक टीकाकरण होगा संक्रमण का खतरा उतना ही कम होगा




