भिलाई। बीजापुर में सुरक्षाबलों व नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साहस की सराहना की। वहीं उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में हमारे पांच जवान जरूर शहीद हुए लेकिन नक्सलियों की भी बड़ी संख्या में मौत हुई है। हमारे जवानों ने चारो तरफ से घेराबंदी की थी। कितने नक्सलियों की मौत हुई है इसकी सही जानकारी सर्चिंग के बाद ही सामने आएगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में हमारे जवान नक्सलियों से हर मोर्चे पर लड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। शहीद जवानों में कोबरा बटालियन से 01, बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 2 जवान शामिल हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बल और भी तेजी से अभियान चलाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बड़ी खबर: बिजापुर नक्सली मुठभेड़ पर गृहमंत्री ताम्रश्वज साहू का बड़ा बयान… हमारे पांच जवान शहीद… बड़ी संख्या में हुआ नक्सलियों का खात्मा




