भिलाई। बीएसपी में स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहिद लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हल्लाबोल के नाम से आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। पिछले दिनों हल्लाबोल के दौरान संयंत्र प्रबंधन के साथ बैठक हुई और जिसमें प्रबंधन को समय दिया गया। 24 मार्च को हल्लाबोल 8 का आगाज किया गया लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली। इस सिलसिले में अब युवा कांग्रेस नेता मो शाहिद की अगुवाई में संयंत्र प्रबंधन के साथ उच्च स्तरीय बैठक होगी।
युवा कांग्रेस नेता मो शाहिद ने बताया कि हल्लाबोल 8 को लेकर सोमवार को प्रशासन से अनुमति मांगी गई लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है। स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर बीएसपी प्रबंधन से उच्च स्तरीय बैठक का प्रस्ताव रखा गया है। बीएसपी प्रबंधन के साथ 24 मार्च को उच्च स्तरीय बैठक पर जिला प्रशासन ने भी सहमति जताई है। आगामी 24 मार्च को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी।
हल्ला बोल 8 पर कोरोना संकट: जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति… अब संयंत्र प्रबंधन के साथ होगी उच्चस्तरीय बैठक




