राजिम। माघी पुन्नी मेला में महानदी आरती का दृश्य अत्यंत दिव्य होता जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण आरती का अलौकिक दृश्य देखने के लिए उपस्थित हो रहे। एक ओर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा रही, वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के परिवार से सदस्यगण राजिम मेला में पहुंचे और महानदी आरती में शामिल होकर महाआरती किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भी अपने परिवार के साथ त्रिवेणी घाट पहुंच कर महानदी त्रिवेणी मैया की आरती उतारी तथा अपर कलेक्टर जेआर चैरसिया भी सपरिवार आरती में शामिल हुए। सभी ने माॅ त्रिवेणी की आरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस बीच पुरूषोत्तम मिश्रा टीम एवं पं. संतोष शर्मा ने स्वरबद्ध आरती गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विप्र परिषद् से पं. ब्रम्हदत्त शास्त्री, आरती प्रभारी राम शर्मा, पं. कन्हैया तिवारी, देवेन्द्र दुबे, विजय शर्मा, विकास शर्मा, संतोष मिश्रा, दिनेश तिवारी, संस्कार मिश्रा, सूरज शर्मा के साथ आरती संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने मुखर होकर आरती किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेन्द्र सोनकर, जनपद के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाड़िक, पार्षद टंकु सोनकर, रतीराम साहू, पद्मा दुबे, रामकुमार साहू, विकास साहू, योगी कश्यप, अभिषेक सोनकर, हिमेश बैनर्जी, मोहिनिश ठाकुर, रामकुमार देवांगन, होमन साहू, ईश्वर देवांगन आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
धर्मस्व मंत्री के परिवार के सदस्य महानदी महाआरती में शामिल हुए
By
@dmin

धर्मस्व मंत्री के परिवार के सदस्य महानदी महाआरती में शामिल हुए
@dmin
Advertisement



