रायपुर। राजधानी के सेजबहार इलाके में बीती रात एक फर्नीचर शोरूम में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। फर्नीचर शोरूम के गोडाउन में शटर काटकर घुसे बदमाशों ने पहले 1.20 लाख नगदी समेत सोने चांदी के गहने चोरी किए। जाते जाते गोडाउन में आग लगा दी। फर्नीचार शोरूम होने के कारण आग तेजी से फैल गई। जिस समय यह वारदात हुई उस दौरान शोरूम मालिक अपने परिवार की शादी समारोह में व्यस्त था। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया। आग केसे कीमती फर्नीचर जलकर खाक हो गए। वहीं इस मामले में सेजबहार पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सेजबहार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेजबहार इलाके में पायल फर्नीचर शोरूम में चोरी के बाद बदमाशों ने आग लगा दी। इलेक्ट्रिक कटर से ताला काटकर चोर गोडाउन में प्रवेश किए। शोरूम में रखी अलमारी का भी ताला कटर से काटकर 1 लाख 20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया। बदमाश यही नहीं रुके इसके बाद बाहर निकलने से पहले गोडाउन में आग लगा दी। घटना के समय में फर्नीचर शोरूम के मालिक राजेश जांगड़े मंदिर हसौद क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। घटना की जानकारी इन्हें वहीं पर मिली। सूचना के बाद पुलिस व अग्रिशमन दल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में फर्नीचर गोडाउन में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर जलकर खाक होगए। मामले में सेजबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
राजधानी में चोरो का उत्पात: सेजबहार इलाके के फर्नीचर शोरूम में चोरी के बाद लगाई आग…. सारा सामान जलकर खाक…. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस




