भिलाई। राजीम माघी पुन्नी मेला 2021 को लेकर गुरुवार को पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर हुई प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर अधिकारियों ने मेला स्थल पर आने वाले भक्तों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की संपूर्ण जानकारी दी।
बैठक के दौरान ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस बार राजिम माघी पुन्नी मेला में किसी प्रकार के शासकीय आयोजन नहीं होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुसार इस बार शासकीय आयोजनों को रद्द किया गया है लेकिन मेला यथावत जारी रहेगा। 27 फरवरी से शुरू होने वाले राजीम माघी पुन्नी मेला में श्रद्धालुओं के स्नान से लेकर पूजा अर्चना तक की सारी व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी। इस संबंध में कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हंै।
धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजी माघी पुन्नी मेला को लेकर अधिकारियों की ली बैठक….. मेला की तैयारियों पर दिए दिशा निर्देश




