नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने दो वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। हालांकि कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और कोवैक्सीन की भारत बायोटेक के बीच तकरार देखने को मिली। हालांकि अब दोनों कंपनियों ने अपने बीच जारी विवाद को खत्म करके संयुक्त बयान जारी करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने मंगलवार को दी।
पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं दो बातों को साफ करना चाहता हूं। पहला कि वैक्सीन का निर्यात किसी भी देश में किया जा सकता है। दूसरा कि भारत बायोटेक के संबंध में हाल में हुई किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए एसआईआई और भारत बायोटेक मिलकर एक संयुक्त सार्वजनिक बयान जारी करेंगे।