नई दिल्ली (एजेंसी)। रोहिंग्या समुदाय के कुल 14 विदेशी नागरिकों को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी दी कि ये 14 रोहिंग्या बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे, इन्हें अगरतला-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, रेलवे की सुरक्षा हेल्पलाइन 182 प्रभावी साबित हुई, जिससे उनकी गिरफ्तारी हुई।
24 नवंबर को अलीपुरद्वार सुरक्षा कंट्रोल के पस हेल्पलाइन नंबर से एक कॉल आया जिसमें कुछ लोगों के दुव्र्यवहार करने की शिकायत की गई। जिसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने मामले की सूचना कुम्हार डिवीजन के तहत न्यू जलपाईगुड़ी में अपने समकक्षों को दी, जो ट्रेन का अगला स्टेशन था। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया अगला स्टेशन आने के बाद उन सभी से पूछताछ की गई। जिसमें उनके टिकट की डिटेल्ट भी देखी गईं और पता चला कि वे सभी झूठे नामों के साथ यात्रा कर रहे थे।
प्रवक्ता ने कहा, पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि वे बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में शरणार्थी शिविर से भाग गए और उन्होंने भारत में प्रवेश किया।विदेशी व्यक्ति (संशोधन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
14 विदेशी नागरिक अवैध तरीके से भारत में कर रहे थे प्रवेश, ऐसे हुए गिरफ्तार
