भिलाई। 6 सितंबर रविवार को दशहरा मैदान के सामने राधाकृष्ण मंदिर प्रागंण हुडको भिलाई में जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग भिलाई की जिला कार्यकारिणी का प्रथम बैठक आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी उपस्थिति हुए। उक्त मीटिंग में नवनियुक्त पदाधिकारियों का आपसी परिचय एवं आगामी नियुक्ति पत्रक वितरण संबंधी कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की साथ ही पिछड़ा वर्ग विभाग के विस्तार एवं मजबूती संबंधी विचार और सुझाव आमंत्रित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी के साथ कृष्णकुमार वर्मा, मोतीलाल पटेल, राजेन्द्र रजक (पार्षद), डी.नागमणी (एल्डरमेन), लोकेश साहू (एल्डरमेन), धल्ना साहू, एचके देशमुख, सुनील कुमार, चन्द्रशेखर, सूर्यकान्त वर्मा, दीपक साहू, दुखवाराम निषाद, आरएन विश्वकर्मा, एनपी सेन, दिलीप पटेल, रोमन सेन, नंदकुमार यादव, भास्कर राव, नन्देश्वर, कोमल सिंह, तुकेश्वर विश्वकर्मा, यशवंत यादव, बीर सिंग राउत, सागर ताम्रकार, अभिशेक अग्रवाल, राजगोपाल हिरवानी, धनुष साहू , मो.आफताब, जी माधव राव, प्रेमचंद साहू, रवि साहू, अमरदास मालिकपुरी, आरती धुवे, भरत यादव, प्रदीप यादव, महेश कुमार साहू, किशनलाल साहू, राजू चक्रधारी, प्रेमप्रकाश देवांगन, शैलेष प्रजापति आदि पदाधिकारिगणो ने कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइज एवं मास्क का उपयोग कर शासन के नियमों का पालन करते हुए अपना उपस्थिति प्रदान किया।