भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है और प्रदेशभर में इस मौके पर विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन धमधा रोड चिखली स्थित एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जाकर मनाया। प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष रज्जन अकील खान एवं जिला अध्यक्ष फिरोज खान, युवा कांग्रेस अज्जु अहमद चौहान द्वारा एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया।
सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर रज्जन अकील खान सहित अन्य लोगों ने ्रआज के दिन जन्मे बच्चे की मां को साड़ी व फल भेंट किया वहीं बच्चे के लिए बेबीकिट प्रदान किया। पुरुष मरीजों को सफारी सूट एवं महिला मरीजों को साड़ी भेंट की गई। इस मौके पर एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर संजय तिवारी एवं उनके समस्त स्टाफ का धन्यवाद व आभार भी पे्रषित किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से फारुख खान, इमरान खान, एस बाला, करण सिंह, अली हुसैन सिद्दकी, फिरोज खान आजाद, बिट्टू सिंह, मोनू खान, अनवर चौधरी(समाज सेवी)रहमान खान, प्रदीप सिंह, रमेश, राहुल आदि उपस्थित रहे।