भिलाई। शांतिपारा वार्ड में रविवार की सुबह एक परिवार के लिए आफत बनकर आई। घर के आंगन में खुला कुआं मासूम का काल बन गया। घुटनो के बल चलती हुई मासूम कब कुएं के पास गई और इसमें गिर गई किसी को पता नहीं चला। काफी देर तक जब मासूम का कुछ पता नहीं चला तो परिजन कुएं के पास पहुंचे जहां बच्ची का शव पानी के ऊपर आ गया था। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर से मासूम को मृत घोषित कर दिया।
यह हृदयविदारक घटना जेपीनगर शांतिपारा वार्ड- 21 की है। 14 माह की मासूम माही अहिवार आंगन में खेल रही थी। उसकी मां घर के काम में व्यस्त थी। मासूम माही खेलते खेलते घुटने के बल चलते हुए खुले कुएं में जा गिरी। लगभग 20 फीट से अधिक गहरा कुआं बारिश के कारण पूरा भरा हुआ था। परिजनों ने मासूम को इधर उधर काफी ढूंढा। उन्हें नहीं पता था कि मासूम कुएं में गिर गई है। कुछ देर बाद कुएं के पास पहुंचे तो उसमें मासूम के गिरने का पताचला। इसके बाद परिजनों ने मासूम माही को कुएं से बाहर निकला और अस्पताल ले गए।द अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।