रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा प्रदेश के चार आईपीएस सहित पांच अफसरों का तबादला किया है। इसमें राजनांदगांव, मुंगेली, रायपुर व जगदलपुर में पदस्थ आईपीएस शामिल हैं। राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ला को 17 वीं वाहीनी छसबल कबीरधाम के सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मुंगेली के पुलिस अधीक्षक दाउलूरी श्रवण को राजनांदगांव का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार एसपी ईओडब्ल्यू सदानंद कुमार को नारायणपुर 16 वीं वाहिनी छसबल का सेनानी बनाया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू रायपुर को मुंगेली का नया एसपी बनाया गया है। वहीं एएसपी जगदलपुर संजय मल्होत्रा को गौरेला-पेंड्रा मरवाही का एएसपी नियुक्त किया गया है।
