भिलाई। युवा कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश प्रभारी मो शाहिद उत्तर प्रदेश में कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। वे वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए वे आज यूपी रवाना हो गए हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस कमिटी की सूची कुछ माह पहले जारी की गई थी। जिसमे भिलाई के युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहिद को राष्ट्रीय पद पर जगह मिली थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें उत्तरप्रदेश युवा कांग्रेस का प्रभारी भी बना दिया गया था। परंतु कोरोना के कारण सिर्फ फोन पर या ज़ूम मीटिंग के माध्यम से ही वहां की जानकारी ली जा रही थी। यूपी प्रभारी बनने के बाद पहली बार वहां पहुच कर मो. शाहिद प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक लेंगे। साथ ही वहां कांग्रेस के लिए ब्लॉक व विधानसभा स्तर पर युवाओं की नई टीम भी तैयार करेंगे।



