जम्मू (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। संयुक्त दल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, एक कमांडर समेत दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।
बैट की मदद से पुलवामा जैसा हमला दोहराने की फिराक में हैं आतंकी
उधर, खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के दो सेक्टरों में सेना पर पुलवामा जैसे बड़े हमले की साजिश को लेकर अलर्ट किया है। खुफिया अलर्ट के मुताबिक भीम्बर गली और नौशेरा सेक्टर में आतंकी मौजूद हो सकते हैं। पाकिस्तानी की कुख्यात बॉर्डर एक्शन फोर्स (बैट) की मदद से आतंकी सीमा के इस पार घुसपैठ कर सेना पर हमले की फिराक में हैं। सूत्रों के मुताबिक सेना और बीएसएफ दोनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इन इलाकों में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, खुफिया इनपुट मिलने के बाद गश्त बढ़ा दी गई है। खासतौर पर भीम्बर गली और नौशेरा सेक्टर के पास रात को अधिक जवानों को मोर्चे पर लगाया गया है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
