मुंबई(एजेंसी)। कोरोना वायरस की चपेट में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी आ गए हैं। अमिताभ और अभिषेक ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। अमिताभ और अभिषेक फिलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं। अस्पताल ने कहा कि अमिताभ व अभिषेक में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है।
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद हाल ही में जहां बीएमसी ने जलसा को सैनेटाइज किया था तो वहीं अब बंगले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीएमसी ने जलसा के बाहर कोरोना संक्रमित पाए जाने का बैनर भी लगा दिया है। इधर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें ऐश्ववर्या राय बच्चन और जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी घरवालों की टेस्ट रिपोर्ट अभी नहीं आई है, जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी आ जाएगी।
