दुर्ग . पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें दुर्ग शहर के हृदय स्थल गंजपारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण के आयोजन में सरहानीय पहल की गयी, जिसमें देश मे आम जनता के स्वास्थ्य रक्षक के रूप में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों से ध्वजारोहण कराया गया..
शहर, प्रदेश एवं देश में लोगों को स्वस्थ माहौल देने के लिए, सफाई कर्मचारी गंदगी को साफ करने जैसे जोखिमपूर्ण कार्य रोज करते है, और आज सैकड़ों वर्ष से हमारे आस पास की सारी गंदगी को साफ करके हम सभी को स्वस्थ रखने में सबसे अधिक सहयोग करते है, देश मे कोई भी राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार हो सफाई कर्मचारी सबसे पहले हमारे घर, वार्ड, के आस पास सफाई करते है, सफाई कर्मचारियों की मदद से हम सभी अपने घरों के पास सफाई पाते है, पर हम सभी इनका सम्मान अक्सर भूल जाते है, इस सम्मान का ध्यान रखते हुए आज यह ध्वजारोहण का कार्यक्रम अयोजित किया गया..
आयोजक समिति के प्रमुख बंटी शर्मा ने बताया कि आज दुर्ग शहर में गंजपारा में वार्ड के नागरिकों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक अनूठी एवं सरहानीय पहल की गयी, जिसमें दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डो में विगत 20 से 25 वर्षों से सफाई का कार्य कर रही 4 महिला सफाई कमर्चारियों से ध्वजारोहण कराया गया..
गंजपारा वार्ड वासियों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी न किसी नेता और न ही किसी अभिनेता से ध्वजारोहण कराया गया, इस वर्ष हम सभी के स्वास्थ्य रक्षक सफाई कमर्चारियों से ध्वजारोहण कराया गया..
बंटी शर्मा ने बताया की सफाई कर्मचारी हमारे समाज का एक ऐसा सच्चा सिपाही है। जो गंदगी को साफ करने जैसे जोखिमपूर्ण कार्य रोज करते है। जिसे करने से कोई भी अन्य आम व्यक्ति कतराता (डरता) है, क्योकि सीवरेज की सफाई का कार्य अत्यंत जोखिमपूर्ण होता है, परन्तु हमारे स्वास्थ्य रक्षक सफाई कर्मचारी हम सभी को स्वस्थ रखने एवं शहर को स्वच्छ रखने के उदेश्य से सफाई का यह कार्य करते है..
हमारे स्वास्थ्य रक्षको का सम्मान अति आवश्यक है, इस बात का ध्यान रखते हुए आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंजपारा वासियों द्वारा शहर में 20 से 25 साल से सफाई का कार्य कर रही :- श्री मालती रघुराज बंछोर, श्री सुमिन्त्रा बाई बेरिहा, श्री परमिला बाई चावरिया, श्री मुन्नी बाई गोइरज से को ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिथि बनाकर उनके हाथों से ध्वजारोहण कराया गया, सभी उपस्थित अतिथि प्रातः काल अपने अपने कार्य वाले वार्डों की सफाई, चुना छिड़काव करके ध्वजारोहण करने 10 बजे आये और ध्वजारोहण करके तत्काल अपने कार्य स्थल पर कार्य मे लौट गए…
गंजपारा वासियों द्वारा हर वर्ष 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में सबसे अलग हटकर एवं सबसे अलग सरहानीय पहल करते हुए ध्वजारोहण कराया जाता है पूर्व में गंजपारा के ध्वजारोहण कार्य में सभी धर्म एवं समुदाय के बच्चों, बालिकाओं, से ध्वजारोहण कराया जाता था, इस वर्ष एक नई सरहानीय पहल की गयी..
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मिष्ठान, चॉकलेट, बिस्कुट, नमकीन वितरण किया गया..
ध्वजारोहण कार्यक्रम में महेश गुप्ता, प्रकाश टावरी, सुरेश गुप्ता, आंनद यादव, शिशु शुक्ला, विशाल कुमार, संजय सेन, ललित शर्मा, एजाज खान, मनीष यादव, संजय सेक्सरिया, आकाश राजपूत, आशीष मेश्राम प्रकाश कश्यप, एवं गंजपारा वासी और सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित हुए..
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)