रायपुर। प्रदेश में आज फिर 90 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आज दिनभर बार बार आंकड़े बदलते रहे। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने अब तक 90 केस की पुष्टि की है। वहीं 25 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 630 बताई जा रही है।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव केस में सर्वाधिक मामले कोरबा से 40 हैं। इसके अलावा बलौदा बाजार से 15, बिलासपुर से 14, रायगढ़ 13, रायपुर से 3, राजनांदगांव से 2 तथा दुर्ग, कोरिया व बलराम पुर से एक एक मामला है। वहीं डिस्चार्ज किए मरीजों में एम्स रायपुर से बलौदा बाजार व बिलासपुर से 3-3, बेमेतरा से 2 तथा बालोद व कवर्धा के एक एक मरीज हैं। वहीं कोविड अस्पताल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।