राजनांदगांव। झीरम घाटी कांड के दौरान बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा गया एके 47 मानपुर से बरामद किया गया है। चार हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मिले चार घातक हथियार में एके-47 की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के मानपुर से 7 किलोमीटर दूर परदोनी गांव के जंगल मे 7 मई की रात एनकाउंटर में मारे गए बस्तर के चार हार्डकोर नक्सलियों के शव के साथ चार घातक हथियार पुलिस ने बरामद किये थे। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा कांग्रेसी नेताओं की हत्या से इन हथियारों का कनेक्शन है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक इन हथियारों की पहचान महेंद्र कर्मा के पीएसओ शहीद सियाराम सिंह नवमी बटालियन दंतेवाड़ा को आवंटित हथियार के रूप में की गई है जिसमें एके-47 भी शामिल है।




