दुर्ग . नेत्रदान में समाज की सभी वर्गों को जागृत करने व नेत्रदान हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने आज दुर्ग कलेक्टर श्री अंकित आनंद जी व दुर्ग एसपी श्री अजय कुमार यादव जी जिला चिकित्सालय की सी एम एच ओ डॉ. जी.एस. ठाकुर,नेत्र प्रभारी डॉ. संगीता भाटिया,नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक,अरुण सिंह व नवदृष्टि फाउंडेशन की सदस्य प्रवीण तिवारी,अनिल बल्लेवार,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रभु दयाल उजाला की साथ नेत्रदान करने वाले परिवार डॉ बी एस भाटिया संतोष लालवानी के घर पहुंचे व परिवार का सम्मान कर उन्हें प्रशस्तिपत्र सौंपा एवं नेत्रदान की क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन की सदस्यों की कार्यों की तारीफ की तथा भविष्य में नेत्रदान हेतु लोगों को जागरूक करने की निर्देश दिए तथा नेत्रदान हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया,
डॉ. बी.एस. भाटिया की पत्नी परमजीत कौर व संतोष लालवानी की माता प्रेमदासी लालवानी ने विगत सप्ताह नवदृष्टि फाउंडेशन की माध्यम से नेत्रदान किया था,दोनों परिवार इतने बड़े अधिकारीयों को अपने बीच देख व नेत्रदान करने वाले अपने परिजनों को याद कर भावुक हो गए,
जिलाधीश श्री अंकित आनंद ने भाटिया परिवार से नेत्रदान पर विस्तृत चर्चा की एवं परिवार की सदस्यों को साधुवाद दिया व नेत्रदान का महत्व बताया इसके पश्चात लालवानी परिवार की साथ चर्चा में एसपी अजय यादव ने कहा लालवानी परिवार के नेत्रदान से पुरे सिंधी समाज में जाग्रति आएगी एवं इस पुनीत कार्य में पूरा प्रशासन हर संभव मदद करेगा,
नवदृष्टि फाउंडेशन की सदस्यों से चर्चा कर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने नेत्रदान में होने वाली परेशानियों की बारे में पूछा व शीघ्र समाधान करने की निर्देश दिए,
नवदृष्टि फाउंडेशन की मांग पर श्री अंकित आनंद ने प्रति नेत्रदान एक हज़ार रूपये की प्रोत्हासन राशि नेत्र सहायकों को देने व कॉर्निया रायपुर पहुँचाने परिवहन व्यय हेतु तीन हज़ार की राशि देने की निर्देश सी एम एच ओ डॉ. जी.एस.ठाकुर को दिए,
नवदृष्टि फाउंडेशन की सदस्य प्रवीण तिवारी,अनिल बल्लेवार,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया ने कहा जिले के बड़े अधिकारीयों को अपने बीच पा उनके सदस्य उत्साहित हैं व अब नई ऊर्जा से कार्य करेंगे,पहला मौका है जब कलेक्टर व एस पी ने एक साथ आ यह सन्देश दिया शासन व प्रशासन हर उस कार्य के साथ है जो समाज के हित में किया जा रहा है,समाज में इस का सकारात्मक सन्देश जाएगा व नेत्रदान अभियान में गति आएगी।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने दुर्ग कलेक्टर श्री अंकित आनंद जी व दुर्ग एस पी श्री अजय कुमार यादव जी जिला चिकित्सालय की सी एम एच ओ डॉ। जी एस ठाकुर,नेत्र प्रभारी डॉ संगीता भाटिया, नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक,अरुण सिंह को संस्था का मनोबल बढाने धन्यवाद दिया व कहा इसके सकारात्मक परिणाम जल्द मिलेंगे