धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुर्णचंद पाढ़ी, धमतरी प्रभारी मोहम्मद अजहर, सह.प्रभारी आशीष व्दिवेदी के निर्देश एंव मार्ग दर्शन में निरंतर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम के नेतृत्व में विभिन्न गांव-गांव में जा कर लॉक डाउन के वजह से कोई भी परिवार भूखे न हो इस कारण से हरी सब्जी भटा, बरबट्टी, सोयाबीन कि बडी, दाल,टमाटर,सूरदास व जरूरत मंद को सब्जी वितरण किया जा रहा है।
ऐसे संकट के समय नोवेल कोरोना वायरस से लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए लॉक डाउन का सक्ति से पालन और अपने दायित्वों का निर्वाह करते हूए आम जनता को घर से न निकलनेए नोवेल कोरोना वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में न फैले इस लॉक डाउन का पालन करने का आवहान इस कड़ी धूप में सुरक्षा में लगे धमतरी के समस्त चौक में लगे पुलिसकर्मियों को बिस्किट व छांछ दिया गया।और समस्त ब्लॉक में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जन कार्य में जुड कर इस विपत्ति के समय खडे होकर अपने समर्थ के अनुसार जन कार्य कर रहे है। इस पुनीत कार्य में उपस्थित रहे।कृष्ण कुमार मरकाम जिला कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस,स्वतंत्र कौशल,उदित नारायण साहू कार्यकारी अध्यक्ष विधानसभा, सुभम साहू जिला उपाध्यक्ष छैन्प्एतोमेश साहू जिला उपाध्यक्ष छैन्प्एचंदन साहू,डेकेश्वर साहूए हेमशंकर साहू,संजय साहू आदि उपस्थित थे।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)