बेमेतरा। मारो नगर पंचायत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयस्तंभ चौक में एवं कार्यालय नगर पंचायत मारो में श्रीमति कुमारी बाई कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत मारो के द्वारा जितेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत मारो के विशेष आतिथ्य में एवं समस्त सम्मानीय पार्षदगण के गरिमामयी ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी व पूरा नगर पंचायत परिवार शामिल रहा।
०००००००००००००००००००