भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके साथी रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया हुआ है. आईसीसी द्वारा जारी वनडे की ताजा रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं, तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं.
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
कोहली के 886 अंक और रोहित के 868 अंक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में बेहतरीन पारियां खेल भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. डेविड वॉर्नर सातवें से छठे और एरॉन फिंच 11वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं.
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (764), न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट (737) और अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (701) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
अफ्रीकी तेज गेंदबाद कैगिसो रबाडा (684) एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस (673) फिसल कर पांचवें स्थान पर आ गए है.