इन्दौर । संस्था माहेश्वरी आनंदम की पहली सभा का आयोजन रिंगरोड़ स्थित वीर वीरेंद्र गार्डन पर 101 युगल सदस्यों ने हर सुख-दुख में साथ रहने की शपथ के साथ किया गया। अध्यक्षता गोविंद-विनिता धूत ने की। अतिथि डॉ. रश्मि दुबे ने शपथ दिलाई। समन्वयक विनोद- नीता राठी, अध्यक्ष रंगनाथ-लता कुईया एवं सचिव रेखा-श्रवण सोमानी ने बताया कि मधुर गीतों की सुर एवं स्वर लहरियों से सजी इस संध्या में आनंदम परिवार के 101 कपल सदस्यों ने अपना परिचय अनूठे अंदाज में परेड एवं फैशन शो के साथ दिया। फैशन शो एवं नृत्य का संयोजन शरद-सरला साबू, हरिनारायण-रचना मालपानी, पुरूषोत्तम-सुशीला लाठी एवं राजेश-रेखा लखोटिया ने किया। संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों स्वागत किया। कार्यक्रम में बालकृष्ण-सरिता राठी, राम-उर्मिला झंवर, ओमप्रकाश-कृष्णा मंत्री, योगेश-हेमा नागोरी, विजय-रूपा हेड़ा सहित कार्यकारिणी के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।