लंदन। विस्डन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दशक की टी20 टीम में शामिल किया है। वहीं पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इसमें जगह नहीं मिली है। इस प्रकार भारत के केवल दो खिलाड़ियों को ही इस टीम में शामिल किया गया है। इस टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच होंगे। इससे पहले विराट को विज्डन की दशक की टेस्ट और एकदिवसीय टीम में भी शामिल किया गया था।
विज्डन ने विराट के बारे में कहा, “विराट का घरेलू टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं हैं, पर टी20 अंतरराष्ट्रीय के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। विराट का इस दशक में टी20 अंतरराष्ट्रीय का औसत 53 का है जो कि इस दशक का सर्वश्रेष्ठ है। उनका स्ट्राइक रेट उनके औसत के मुकाबले का नहीं है, पर भले ही यह असाधारण न हो, वे अब भी अच्छी गति से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।”
साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ समान रुप से बल्लेबाजी करने वाले विराट नंबर तीन के स्थान के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं। जल्दी विकेट गिरने पर वे रुक कर खेलते हैं और पारी को संभालते भी हैं। इसके साथ ही जम जाने के बाद तेजी से रन बनाने हैं। पहले विकेट की बड़ी साझेदारी होने के बाद विराट क्रम में नीचे भी आ सकते हैं।
विराट को दशक के शीर्ष पांच क्रिकेटर्स में भी शामिल किया गया है। इस सूची में विराट के अलावा स्टीव स्मिथ, डे स्टेन, एबी डिविलियर्स और एलीज पेरी हैं।
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के बारे में विज्डन ने कहा, बुमराह को अपने बेहतरीन खेल कौशल के कारण टीम में जगह दी गयी है। बुमराह का इकोनॉमी रेट इस दशक में 6.71 रहा। यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के बाद दूसरे स्थान का है। यह आंकड़ा और प्रभावी हो जाता है क्योंकि बुमराह को ज्यादातर गेंदबाजी डेथ ओवरों में ही करनी पड़ी है जहां उनकी इकोनॉमी रेट 7.27 है जो दुनिया में सातवां सवश्रेष्ठ औसत है।
विज्डन की दशक की टी20 टीम इस प्रकार है: एरॉन फिंच (कप्तान) कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।