भिलाई। राष्ट्रहित में समर्पित हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य के निर्देशानुसार अखिल भारतीय सदस्यता अभियान का आगा•ा किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करना है।
हिन्द सेना के युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य साहू ने कहा, हमारा अभियान राष्ट्रभक्ति राष्ट्र निर्माण है। हम समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पथ पर युवाओं को देश भक्ति पूर्ण भावना जागृत कर समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दक्ष वैद्य साहू ने कहा कि यह अभियान न केवल युवाओं को जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें अपने देश के लिए शहीद वीर सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान की जीवनी को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा। श्री साहू ने कहा कि यह अभियान युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिससे वे अपने देश के विकास में योगदान कर सकें और भारत को पुन: विश्व गुरु की भूमिका निभाने में कटिबद्धता के साथ कार्य करें।
दक्ष वैद्य साहू ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हिन्द सेना युवाओं को एक मंच प्रदान कर रहा है, जहां वे अपने देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित होकर, देश के युवाओं के सपनों को साकार कर सकते हैं। यह अभियान युवाओं को एक नई दिशा और उद्देश्य प्रदान कर रहा है, जिससे वे अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य साहू ने देश के समस्त युवाओं को आह्वान कर हिन्द सेना सदस्यता अभियान से जुड़कर राष्ट्र भक्ति,राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंने की बात कही।





