भिलाई। आया त्योहार, चलो बाजार” अभियान के अंतर्गत चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई आज भी सक्रियता से व्यापारियों के लिए चिल्हर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से सुपेला उत्तर गंगोत्री क्षेत्र में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ₹2, ₹5, ₹10 के सिक्कों का वितरण किया गया ताकि आगामी छठ पर्व के दौरान व्यापारियों को खुले पैसे (चिल्हर) की कोई परेशानी न हो।
छत्तीसगढ़ चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि त्योहारी सीजन में ग्राहकों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है। अभियान का उद्देश्य व्यापारिक सुगमता बढ़ाना और बाजार में नकदी की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करना है। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा व चेयरमेन दिनकर बासोतिया जी ने बताया कि अभियान में ऐसे और आयोजन किये जाते रहेंगे ।छठ पर्व का धयान रखा गया है।चिल्हर की किल्लत की आपूर्ति के लिए यह वितरण कार्यक्रम राहत का अनुभव देगा।
इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा राणा दास एवं विनोद प्रसाद करंसी चेस्ट अधिकारी,बैंक ऑफ बडौदा सेक्टर 10 उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक राम ओबेराय के प्रयासों से यह वितरण कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे और बैंक ऑफ बड़ौदा एवं चेम्बर के इस सहयोगी प्रयास की सराहना की। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।
