भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक युवक को घर से बुलाकर मारपीट की गई। युवक को बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाया गया और उसके बाद कुछ युवकों ने मिलकर बेस बॉल के बेट, लाठी व रॉड से मारपीट कर अधमरा कर दिया। घायल युवक को पहले शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया और उसके बाद उसे मेकाहरा रायपुर रेफर किया गया। वहीं इस मामले में युवक की मां की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने 109-BNS, 3(5)-BNS, 61(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देरशाम लगभग 7:30 बजे के आसपास की है। प्रार्थिया प्रीतम कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि रात को वह घर पर खाना बना रही थी तभी बाडी नाम लडका आया और बताया कि बीएसपी हाई स्कूल के पीछे कुछ लडके आपके बेटे शुभदीप सिंग उर्फ बछडा को बेस बल्ला डंडा राड से मार रहे हैं। यह सुनकर वह बीएसपी हाई स्कूल के पहुंची तो उसके बेटा शुभदीप सिंग उर्फ बछडा घायल अवस्था में खून से लथपथ अधमरा पड़ा हुआ है।

आस पास के लोगों की मदद से घायल शुभदीप को इलाज के लिए शासकीय हास्पिटल सुपेला ले गए। वहां दुर्ग जिला अस्पताल और उसके बाद रायपुर मेकाहरा रेफर किया गया। इसके बाद बाडी ने बताया कि शुभदीप सिंग उर्फ बछडा को बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर छोटा भांचा उर्फ राकेश एवं केश भुरु उर्फ राज, मोहित कोसले व इसके अन्य साथियों ने बेस बल्ला डंडा व रॉड से मारपीट की। अब इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
