भिलाई। दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। पाटन के धमना गांव की रहने वाली महिला गीतांजली टण्डन पति प्रदीप टण्डन के खिलाफ शिकायत हुई। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल इस संबंध में ग्राम सिपकोना थाना पाटन निवासी ऐमन बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह ग्रेजुएट है और जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात गीतांजलि ठंडन से हुई थी। गीतांजलि ने उसके प्रमाण पत्र देखने के बाद उसे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन मे सहायक ग्रेड़-3 भृत्य की सरकारी नौकरी लगाने का दावा किया। उसने कहा था कि उसकी विभाग में अच्छी जान पहचान है और वह आसानी से नौकरी दिला देगी। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए की व्यवस्था करने कहा।

गीतांजलि के झांसे में आ चुके ऐमन ने 16 जनवरी 2024 एवं 19 जनवरी 2024, 24 जनवरी 2024 को ऑनलाइन माध्यम से 50,000 रुपए, 49,900 रुपए तथा 10,000 रुपए दिए। इसके बाद 12 व 14 फरवरी 10-10 हजार रुपए तथा 11 मार्च 2024 को 10 हजार रुपए दिए। इसी तरह अलग अलग तिथियों में ऑनलाइन 1,87,800 रुपए व नगद रकम 12,200 रुपए इस प्रकार कुल 2 लाख रुपए गीताजंली टण्डन को दिए। इसके बाद गीताजंली ने ऐमन को छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन नवा रायपुर अटलनगर मंत्रालय का सहायक ग्रेड़-3 का चयन सूची तथा पद स्वीकृति प्रपत्र मुझे लाकर दिया। चयन सूची में क्रमांक 23 रोल नंबर 10248 अभ्यर्थी के नाम पर एमन पिता सीताराम पत्र का लेख सूची प्रदान किया एवं तहसील का अभिलेख सत्यापन प्रपत्र भी दिया जिसमे सत्यापनकर्ता अधिकारी प्रभारी अधिकारी का हस्ताक्षर तथा तहसीलदार रायपुर सहायक प्रभारी अधिकारी का सील एवं हस्ताक्षर थे।

इसके बाद मुझे गीतांजली द्वारा विश्वास दिया कि कुछ ही दिनो मे ज्वाईनिंग लेटर आयेगा तब मैं ज्वाईनिंग लेटर का इंतजार करते रहा जब काफी समय तक ज्वाईनिंग लेटर नही आया तब मेरे द्वारा गीतांजली टण्डन को फोन करने पर जल्द ही ज्वाईनिंग लेटर आएगा कहती रही लेकिन ज्वाईविंग लेटर नही आया तब गीतांजली के घर ग्राम धमना पता करने पर कहां रह रही है कि जानकारी नही होना बताया गया। उसका मोबाइल भी बंद मिला। इसके बाद जानकारी लेने पर गीतांजिल द्वारा आसपास के गांव के रहने वाले ज्योति कोसरे, धनंजय साहू, खोमलाल बंजारे, दीपक निषाद, मोहन लाल साहू, वेदप्रकाश निषाद, केशव मेश्राम, विरेन्द्र मौर्या, कुलेश्वर यादव, लक्ष्मीनाथ बंजारे, डाकेश्वर सोनकर, गजेन्द्र प्रसाद, लुकेन्द्र कुमार, अनिल बंजारे, सुनिल बंजारे, अनिल लहरे, साहिल पात्रे, बसंत यादव, होमन लाल सोनवान, राजेश, मोहन एवं मीना डहरे को भी नौकरी का झांसा देकर उनसे रुपए ले लिए।
कुछ दिन पहले गीतांजली ठंडन से मुलाकात हुई तो ऐमन ने उसे नौकरी के संबंध मे जानकारी मांगी। इस पर गीतांजलि ने कहा तो नौकरी भी नही लगेगा तथा तुम्हारा रकम भी वापस नही होगा तुम्हे जो करना है कर लो। उसने कहा कि वह वकील है और मंत्रालय एवं पुलिस विभाग मे बहुत पहुंच है मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। बहरहाल अब इस मामले में पाटन पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।