भिलाई। दुर्ग पुलिस मोटर सायकल चोरी करने वाले देवार गिरोह का पर्दाफाश कया है। राजनांदगांव एवं बालोद जिला में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दुर्ग पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 विभिन्न कंपनियों के मोटर साइकिल व एक्टिवा बरामद किया है। थाना पदमनाभपुर एवं एसीसीयू ने संयुक्त कार्यवाही कर बड़ी सफलता पाई है।
जिला दुर्ग के थाना कोतवाली दुर्ग, मोहन नगर, पदमनाभपुर एवं विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए एसीसीयू एवं थाना पदमनाभपुर संयक्त टीम के द्वारा लगातार मोटर सायकल चोरी के संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। पुराने चोरो के उपर लगातार निगाह रखी जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार 05 लड़के शराब भट्टी के आसपास मोटर साइकिल को बेचने आदमी (ग्राहक) की तलाश कर रहे है।

मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दो मोटर साइकिल सहित 05 लड़कों को पकडा गया एवं उनसे बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ में प्रहलाद उर्फ बोडो देवार ने बताया वह अपने साथी नरेन्द्र मरकाम, मोहन मरकाम, राजेश देवार, मुकेश देवार के साथ मिलकर जिला दुर्ग एवं अलग अलग जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पृथक पृथक तिथियों एवं समय में वाहन चोरी की घटना को करना स्वीकर किया। प्रहलाद उर्फ बोडो देवार पूर्व से ही एक अपराध के मामले में फरार चल रहा था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई मोटर साइकिलों को अटल अवास के एक खंडहर मकान में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखा हुआ है। आरोपियों की निशानदेही पर 01 एक्टीवा, 02 पल्सर, 02 सीडी डिलक्स, 06,एचएफ डिलक्स, 02, टी व्हीएस एक्सल, 01 यमाहा त्1.5, कुल – 14 मोटर सायकल जुमला किमती 10,00000 रुपए बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पद्मनाभपुर से अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से निरीक्षक प्रमोद रूसिया, एएसआई किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक सनत भारती, हिरामन साहू थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक राजकुमार लहरे, प्रधान आरक्षक रोहित कर्माकर, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, भरथरी निषाद, दिनेश राजपूत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।