भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में गाली गलौज करने से मना करने पर पड़ोसी ने महिला और उसकी बेटियो के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान पड़ोसी ने महिला की गर्भवती बेटी के पेट पर लात मारी जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने अब इस मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
यह मामला जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का है। घटना 1 अक्तूबर 2023 की है। शराब के नशे में समरजीत प्रार्थिया के घर के सामने खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था। जिसे प्रार्थिया और उसकी बेटिया ने गाली गलौज करने से मना करने पर पड़ोस में रहने वाले समरजीत उसका भाई अमरजीत और उसके दोनो बेटे आकाश और विकास पहुंचे और सभी ने मिलकर प्रार्थिया महिला और उसकी बेटियो के साथ मारपीट करने लगे।
इस दौरान प्रार्थियां की बड़ी बेटी सोनमती 2 माह गर्भवती थी। मारपीट के दौरान आरोपी अमरजीत ने सोनमती पेट पर लात मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने सोनमती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरी परीक्षण और क्यूरी करने पर गर्भ में नवजात की मौत की पुष्टि की गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले संलिप्त आरोपी समरजीत रजक,अमरजीत रजक,आकाश रजक और विकास रजक को गिरफ्तार कर 11 जुलाई 2025 को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
