बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को तीन इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उक्त नक्सलियों में से दो पर एक एक लाख इनाम घोषित है। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या 45 हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक लाख के इनामी पीडिया आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष लक्खू कारम उर्फ गुंडा पिता सुकलु कारम उम्र 45 निवासी पीडिया गोटोड़पार, एक लाख इनामी पीडिया आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष सुखराम अवलम पिता सोमलु अवलम उम्र 30 निवासी गोटोड़ पारा पीडिया व कमकानार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर नरसू बोडडू उर्फ नेती पिता लक्षमैया बोड़डू उम्र 26 निवासी कमकानार तेलगा पारा थाना गंगालुर शामिल है।
लक्खू कारम वर्ष 1996 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा। वही सुखराम अवलम वर्ष 2005 से तथा नरसू बोड़डू वर्ष 2008 से सक्रिय रहे। उक्त तीनों नक्सली कई वारदातों में शामिल रहे है। सरेंडर करने वाले उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 – 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि नगद दी गई।