जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गोमांस पकाकर खाने की तैयारी करते पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जंगल में चोरी छिपे गाय का मारकर उसका मांस पकाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर रंजित टोप्पो (37) साल निवासी डंडाडीह थाना दुलदुला, प्रकाश खलखो (32) निवासी सिमड़ा चौकी करडेगा थाना तपकरा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामला जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दुलदुला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से सूचना मिली कि गोवंश की हत्या करने वालों पकड़कर रखे हैं। सूचना पर तत्काल थाना दुलदुला से निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा गोवंश के अवशेष की पहचान कराकर गवाहों के समक्ष जब्ती कार्यवाही की गई।
पुलिस ने आरोपी रंजित टोप्पो एवं प्रकाश खलखो के कब्जे से बर्तन में रखा गौमांस, तराजु बाट, 04 नग लोहे का चाकू एवं 01 नग कुल्हाड़ी, रस्सी, तिरपाल इत्यादि जब्त किया। दोनों आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, एएसआई सामुदान टोप्पो, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, मनोहर तिर्की, आरक्षक अलेक्सिुयस तिग्गा, सुरेन्द्र निराला, याकुब एक्का का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
तीन दिन पहले 14 लोगों को किया था गिरफ्तार
जशपुर जिले में गोमांस खाने का मामला कुछ नया नहीं है। तीन दिन पहले 25 नवंबर को गोवंश की हत्या कर उसका मांस पकाकर खाने के मामले में नारायणपुर पुलिस ने ग्राम बेहराखार से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि दुलदुला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गौ-वंश की हत्या करने में सम्मिलित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आस-पास किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य घटित हो रहा हो तो तत्काल उसकी सूचना दें।