विद्यार्थियों के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की भी रखी मांग
भिलाई। भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भेंटकर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी मांग रखी। मंत्री जायसवाल युवा नेता दक्ष वैद्य से गर्मजोशी से मिले और उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुना।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य वर्तमान में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं,उन्हें जनसेवा के कार्य एवं दीन दुखियों की सेवा करते आ रहे हैं। हिन्द सेना के छात्र ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते वे छात्र हित में भी हमेशा संघर्षरत रहते हैं। भाजपा के विभिन्न स्तरों के नेताओं और मंत्रियों से मिलकर दक्ष वैद्य उनके सहयोग से जनहित और छात्रहित के कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं। इसी कड़ी में वे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल से भेंट कर प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के विभागीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
इस दौरान दक्ष वैद्य ने मंत्री जायसवाल से कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने तथा आपके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवा के ढांचे में बदलाव आया है। स्वास्थ्य सेवा अब अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच चुकी है। मातृ एवं शिशु सुरक्षा, सुरक्षित प्रसव पर व्यापक ध्यान दिया जाने लगा है। जन जागरण अभियानों की बदौलत अब सुदूर गांवों के ग्रामीण भी अपने परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने लगे हैं। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर लगभग शून्य प्रतिशत तक नीचे आ गया है। राज्य के पत्थलगांव, जशपुर जैसे इलाकों में अब सर्पदंश से मौतों के मामले भी कम हुए हैं।
दक्ष वैद्य ने नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के जगदलपुर स्थित स्व. बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डिमरापाल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तब्दील करने के मंत्री श्री जायसवाल के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आपने ऐसा करके हमारे बस्तर के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। वहीं बीजापुर जिला चिकित्सालय को और भी सुविधाओं से लैस करने का आपका फैसला बीजापुर जिले के आदिवासियों के प्रति आपकी हमदर्दी को प्रदर्शित करता है। भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने मंत्री श्री जायसवाल से इंजीनियरिंग,मेडिकल एवं लॉ के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग रखी, जिस पर श्री जायसवाल ने जरूर विचार करने का भरोसा दिलाया।