जशपुर। शराबी बेटे से परेशान पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद गिरफ्तारी के डर से वह भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जशपुर जिले के थाना दुलदुला क्षेत्र स्थित ग्राम बनगांव की है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी भी जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 4 सितंबर की रात की है। दुलदुला पुलिस ने बताया कि ग्राम बनगांव निवासी दिलीप कुजूर (37) शराब का आदी है। अक्सर नशे में रहता है और कुछ काम धंधा नहीं करता। घर पर रखा सामान बेचकर शराब पी जाता है। इसकी इस आदत से घर पर उसकी पत्नी और पिता काफी परेशान रहते हैं। घर खर्च चलाने के लिए 62 वर्षीय पिता भिनसेंट कुजूर की खेती बाड़ी से लेकर अन्य सभी काम करता है।
बुधवार रात करीब 8 बजे भिनसेंट कुजूर बस्ती तरफ से शराब पीकर घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चला गया। इसके बाद रात 10:30 बजे दिलीप कुजूर भी शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी ने पूछा कि पिताजी को खाना दिया या नहीं। पत्नी ने बताया कि वे खाना खाकर सो गए हैं लेकिन दिलीप खुजुर ने कुछ और ही सुना अपने पिता भिनसेंट कुजूर के कमरे में चला गया। उसने पिता से पूछा कि खाना क्यों नहीं खाया तो उसके पिता ने भी कह दिया जब भूख होगी तो खा लूंगा। इसके बाद भिनसेंट कुजूर ने अपने बेटे से कहा कि रोज शराब पीकर आते हो, काम-धाम करते नहीं।
इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा और हाथापाइ शुरू हो गई। इस दौरान भिनसेंट ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई और अपने बेटे दिलीप के सिर पर वार कर दिया। इससे वह बेदम होकर गिर पड़ा और कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद भिनसेंट मौके से भाग गया। दिलीप की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम लिए भेजा। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पिता भिनसेंट कुजूर को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, एएसआई सामुदान टोप्पो, प्रधान आरक्षक मनोहर तिर्की, निर्मल बड़ा, आरक्षक इन्द्रजीत राम, अलेक्सियुस तिग्गा, आनंद खलखो, नगर सैनिक दुर्गा गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।