जगदलपुर। सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने डीआरजी के पद पर तैनात प्रधान आरक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 2-3 जून की दरमियानी रात को अज्ञात लोगों ने थाना गादीरास क्षेत्र में प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण का धारदार हथियार से गला रेत दिया। जिससे कि प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भिजवाने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत देखी जा रही है। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही घर में शोक की लहर छा गई।