रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 7 आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है। 2020 व 2021 बैच के इन अफसरों की व्यवहारिक ट्रेनिंग पूरी होेने के बाद इन्हें अलग अलग जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। जिन आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग हुई उनमें आकाश कुमार शुक्ला (भापुसे-2021), चिराग जैन (भापुसे-2020), अमन कुमार रमन कुमार झा (भापुसे- 2021), रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे- 2021), रोहित कुमार शाह (भापुसे- 2021), उदित पुष्कर (भापुसे- 2021) तथा उमेश प्रसाद गुप्ता (भापुसे- 2020) शामिल हैं।
देखें सूची